Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका हुआ है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा गया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं. शुरूआती जांच में इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है. मोदी कार्यकाल में देश के अंदर जम्मू कश्मीर को छोड़कर बात करें तो इसे अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया गया है. पीएम मोदी ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.
वहीं इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद अस्पताल पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना है. गृहमंत्री शाह ने कहा है कि, घटना की हर जंगल से जांच जारी है. NIA और FSL की टीम मौके पर जांच कर रही है. जांच के नतीजे जल्द सबके सामने आएंगे. उन्होंने दिल्ली कमिश्नर से इस मामले में बात की है. उन्होंने आगे कहा कि, वे खुद थोड़ी देर में स्पॉट पर जायेंगे.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान समेत पूरे देश में अलर्ट जारी
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद यूपी और मुंबई के साथ ही राजस्थान समेत पूरे देश में भी अलर्ट जारी किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सिक्योरिटी रखने के निर्देश हैं.
ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढा नहीं
मौके का मुआयना करने पर ;पता चला है कि, जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उसमें कुछ और लोग भी सवार थे. ब्लास्ट कार में पीछे तरफ हुआ.ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढा नहीं हुआ. न किसी घायल के शरीर में कीले या तार चुभे हैं.
क्या बोलीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी?
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया है. उन्होंने कहा,दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. वहीँ राहुल गांधी ने इस ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

