IND vs SA Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद पंत लंबे समय से टीम से बाहर थे, लेकिन अब वे दक्षिण अफ्रीका दौरे से एक बार फिर टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। टीम में उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

इस वापसी के साथ ही पंत के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड माइलस्टोन है, जो अब टूटने के बेहद करीब है। दरअसल, पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने से बस एक सिक्स दूर हैं।

वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक छक्का दूर

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वीरेंद्र सहवाग और ऋषभ पंत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। सहवाग ने अपने शानदार टेस्ट करियर में 104 मैचों में 91 छक्के लगाए थे। वहीं पंत ने महज 47 टेस्ट मैचों में ही 90 सिक्स जड़ दिए हैं। यानी अब सिर्फ एक और छक्का लगाते ही वे सहवाग से आगे निकल जाएंगे और भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह आंकड़ा पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी शैली को भी दर्शाता है। जहां सहवाग अपने समय में आक्रामक ओपनिंग के लिए जाने जाते थे, वहीं पंत मध्यक्रम में आकर भी विपक्षी गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं।

100 सिक्स क्लब के करीब पंत

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) और एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) तीन बल्लेबाज ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। ऋषभ पंत अब इस एलीट लिस्ट में शामिल होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अगर पंत का बल्ला चल गया तो वे 100 सिक्स क्लब में एंट्री करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ी का नामदेशमैचछक्के
1बेन स्टोक्स (Ben Stokes)इंग्लैंड115136
2ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)न्यूज़ीलैंड101107
3एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)ऑस्ट्रेलिया96100
4टिम साउदी (Tim Southee)न्यूज़ीलैंड10798
5क्रिस गेल (Chris Gayle)वेस्टइंडीज10398
6जाक कैलिस (Jacques Kallis)दक्षिण अफ्रीका16697
7वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)भारत10491
8ऋषभ पंत (Rishabh Pant)भारत4790
9एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews)श्रीलंका11990
10रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भारत6788

पंत के लिए आसान नहीं होगा लेकिन मुमकिन जरूर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज दो मैचों की होगी, यानी पंत को चार पारियां खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में 10 छक्के लगाना पंत जैसे बल्लेबाज के लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं, लेकिन उनके आक्रामक अंदाज को देखते हुए यह नामुमकिन भी नहीं।

टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण अंक तय करेगी। पंत की वापसी टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी, वहीं उनके प्रदर्शन पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें टिकी रहेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H