CG Crime News : रमेश सिन्हा, महासमुंद. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की है. ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहे 60 किलो ग्राम गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है, जबकि परिवहन में प्रयुक्त आयशर ट्रक, दो मोबाइल सहित कुल जब्ती की कीमत लगभग 22 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है. (छत्तीसगढ़ में 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार)


जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को थाना बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से अवैध गांजा का बड़ा खेप आयशर ट्रक में पदमपुर होते हुए महासमुंद मार्ग से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने महासमुंद जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की. इस दौरान पलसापाली बैरियर पर ओडिशा नंबर का एक संदिग्ध आयशर ट्रक (UP 72 BT 3907) दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया.
वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक की तिरपाल के नीचे तीन बोरों में छिपाकर रखा गया 60 किलो गांजा बरामद हुआ. वाहन में मौजूद दो व्यक्तियों ने अपना नाम सद्दाम हुसैन (34) और कियामुद्दीन (26), दोनों निवासी जनपद प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताया. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में बिक्री करने जा रहे थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. ANTF और बसना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है.

