Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक दूसरे चरण में कुल 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर अपने पैतृक गांव कोनार पहुंचे और अपने बूथ केंद्र पर मतदान किया।

बच्चों के भविष्य के लिए करें वोट- पीके

प्रशांत किशोर ने अपने गांव के हाई स्कूल के मतदान केंद्र संख्या- 368 पर वोट डाला। वोट डालने के बाद प्रशांत किशोर ने अपील किया कि जो लोग अभी तक घरों में हैं, वह अपने घर से निकले और एक अच्छा बिहार बनाने के लिए मतदान करें। सही सरकार चुने तथा सही लोगों को वोट दें। अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें। रोजगार के लिए, पलायन रोकने के लिए तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वोट करें।

रितेश पांडेय भी साथ में थे मौजूद

बता दे की जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर करगहर विधानसभा क्षेत्र के कोनार गांव में है। यहां से जनसुराज के प्रत्याशी रितेश पांडेय भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। प्रशांत किशोर के अपने पैतृक गांव कोनार पहुंचने पर उनको देखने तथा उनसे मिलने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के चुनाव पर प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- बनने जा रहा है नया रिकॉर्ड