भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भाजपा नेता और वरिष्ठ सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महान पर्व में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है और इसे बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ करना चाहिए।

एनडीए के जीत का दावा

अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े हैं। मुझे लग रहा है कि NDA के पक्ष में मतदान हो रहा है। लोग वोटिंग का प्रयोग विकास और विकसित बिहार बनाने के उद्देश्य से कर रहे हैं। मतदाता नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार को मजबूत बनाने के लिए वोट कर रहे हैं

बताया कितनी सीट जीत रही है NDA

अश्विनी कुमार चौबे ने आगे कहा कि 2010 के बाद से लगातार चुनावों में भाजपा का रुझान 180 से ऊपर रहा है और इस बार यह आंकड़ा 200 तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। उनका मानना है कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के मुद्दे को देखते हुए मतदान कर रही है।

मतदाताओं से अपील

भाजपा नेता ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस पर्व को बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ मनाएं उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर भीड़ और उत्साह इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता अपने भविष्य और प्रदेश की प्रगति के प्रति सजग है।भागलपुर सहित पूरे राज्य में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।