वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले में मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में नवधा रामायण कार्यक्रम के लिए चंदे की राशि को लेकर रविवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर पहले ही थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उसके बावजूद आपसी मतभेद बढ़ते चले गए। रविवार को विवादित मुद्दे पर एक बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें परसराम चंद्राकर और रामायण समिति के सदस्य शामिल थे। बैठक के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
देखें वायरल VIDEO
समिति के सदस्यों का आरोप है कि परसराम चंद्राकर ने नवधा रामायण के लिए जनता से जुटाए गए चंदे की राशि समिति को नहीं सौंपी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुँच गई। घटना स्थल पर भारी उत्पात के बीच लोगों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाए और महिलाओं समेत कई लोगों को चोटें आई। गनीमत रही की मौके पर पहुँचकर मस्तुरी थाना की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन में विवाद और हिंसा घटना को शर्मनाक और अस्वीकार्य है। वहीं पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि अगर शिकायत के बाद समय पर पुलिस मामले में हस्तक्षेप करती तो ऐसी घटना नहीं होती।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

