Maharajganj Road Accident: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
एक युवक की हुई मौत
यह पूरा मामला जिले के महराजगंज-इन्हौना मार्ग का है। जहां मोन गांव के टावर के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक में सवार एक युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: साली का सौदाः जीजा ने दोस्तों के साथ मिलकर की घटिया हरकत, पूरा मामला जानकर आ जाएगी घिन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोन गांव निवासी 26 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है। उन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक सीएचसी पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

