कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तेज़ रफ्तार का कहर बरकरार है। जालौन से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, जिससे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का इलाज अस्पताल में जारी

हादसे के समय समय पर एम्बुलेंस न पहुँचने के कारण राहगीरों ने ऑटो की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। घटना माती कलक्ट्रेट के पास झांसी-कानपुर हाइवे पर हुई।

READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की थम गई सांसें

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सड़क पर सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की है।