Rajasthan By-Election: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार 80% से अधिक मतदान दर्ज किया गया। यह सीट बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा के अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी। इस बार बीजेपी से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा मैदान में हैं। अंता में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखा, लेकिन एक गांव ऐसा रहा जहां पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा।

अंता के छोटे से गांव सांकली में 763 पंजीकृत मतदाता हैं, मगर पूरे दिन में सिर्फ एक वोट पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बुनियादी सुविधाओं की कमी से तंग आकर मतदान का बहिष्कार किया है।
गांव के निवासी विनोद मीणा ने बताया कि सांकली को जोड़ने वाली पांचों सड़कें हर मानसून में जलमग्न हो जाती हैं और कई दिनों तक गांव बाहरी दुनिया से कट जाता है। एक अन्य ग्रामीण सोनू ने कहा कि श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए भी ठीक सड़क नहीं है जब किसी की मौत होती है तो अर्थी कीचड़ और टूटे रास्तों से ले जानी पड़ती है, बहुत पीड़ा होती है।
ग्रामीण हरिओम ने बताया कि यह निर्णय किसी गुस्से में नहीं, बल्कि मजबूरी में लिया गया। उन्होंने कहा, हमने कई बार ज्ञापन दिए और अधिकारियों से भी मिले, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए इस बार वोट नहीं डाला। पूरा दिन मतदान केंद्र पर कर्मचारी मतदाताओं का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया।
अधिकारियों के मुताबिक अंता के बाकी इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। बता दें कि अंता उपचुनाव को राज्य सरकार के दो साल के कामकाज की लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा के कारण मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है।
पढ़ें ये खबरें
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
- मिशन 2027 की तैयारी: गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, प्रीतम और हरक सिंह को भी मिली अहम जिम्मेदारी
