Faridabad Terror Module Mastermind Irfan Ahmad Arrested: इमाम इरफान अहमद… एक ऐसा व्यक्ति, जिसकी पहचान फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के मास्टरमाइंड के रूप में हुई है। यही वह इमाम है, जो मेडिकल छात्रों को कट्टरपंथी बना रहा था। जी हां… जांच एजेंसियों की जांच में दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार होने वाले आतंकियों के संबंध में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सात लोगों में इमाम इरफान अहमद भी शामिल है।

दिल्ली में धमाके के बाद जिस ‘फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल’ की इतनी चर्चा हो रही है उसका मास्टरमाइंड जम्मू-कश्मीर का एक इमाम बताया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी पहचान इमाम इरफान अहमद के रूप में की है।

इरफान अहमद जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है और लंबे समय से फरीदाबाद में आतंक की नई फैक्ट्री विकसित करने में लगा हुआ था। वह श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ था और छात्रों के साथ लगातार संपर्क में रहता था। इसके अतिरिक्त, वह नौगाम की एक मस्जिद में इमाम भी था। साथ ही डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स के दिमाग में वह जिहादी जहर भरने में जुटा हुआ था।

बताया जा रहा है कि इमाम फरीदाबाद के मेडिकल कॉलेज में एक नए मॉड्यूल की नींव रखी। इसमें कई डॉक्टर भी शामिल थे। इमाम कई मेडिकल स्टूडेंट्स को आतंक का पाठ पढ़ाने में जुटा था। वह अफगानिस्तान में कुछ लोगों से VoIP के जरिए जुड़ा था।फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में इमाम के साथ दो डॉक्टर मुजम्मिल शकील और मोहम्मद उमर इस मिशन को बढ़ाने में बहुत सक्रिय थे। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अहमद इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड था तो शकील और उमर का रोल प्लानिंग को जमीन पर उतारने की थी। अब तक की जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि धमाके को मोहम्मद उमर ने हड़बड़ी में अंजाम दिया। फरीदाबाद मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद उमर जल्दबाजी में था। उमर सीधे तौर पर मौलवी इरफान अहमद से जुड़ा हुआ था।

उत्तर प्रदेश की डॉ. शाहीन सईद को इस मॉड्यूल का फाइनेंसर बताया जा रहा है। वह भी फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाती थी। शाहीन को जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात का भारतीय कमांडर बताया जा रहा है।

बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद से जांच एजेंसियां गहन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसी क्रम में फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में छात्रों, स्टाफ और प्रिंसिपल से पूछताछ की गई है। इसी यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुजम्मिल को जानने वाले करीब 52 लोगों से भी पूछताछ हुई।

जैश-ए-मोहम्मद कमांडर डाक्टर शाहीन सईद का ‘कबूलनामा’

इधर दिल्ली ब्लास्ट में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की महिला विंग की कमांडर डॉक्टर शाहीन सईद (Dr Shaheen Saeed) ने जांच एजेंसिय़ों की पूछताछ में ये खुलासा किया है। जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह और उसके साथी दो साल से भारत में बड़े आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे थे। कई शहरों को एक साथ दहलाने की योजना पर काम कर रहे थे। इसके लिए बड़े पैमाने पर हम सभी मिलकर विस्फोटक जमा कर रहे थे। उसने कबूल किया है कि वह और उसके साथी डॉक्टर भारत में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m