Muzaffarpur Gang Rape: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बोचहां थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से गैंगरेप हुआ है। आरोप है कि बीते रविवार की रात कुछ युवकों ने उसे अगवा कर इस वारदात को अंजाम दिया। मामला कल मंगलवार को तब उजागर हुआ, जब पीड़िता के परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चार युवकों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 अन्य फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेंद्र कुमार राम के रूप में हुई है। बाकी तीन की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए SKMCH (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) भेजा गया है। साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने उसका धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शौच के लिए गई थी पीड़िता

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि, रविवार रात वह अपने घर के पास शौच के लिए गई थी। तभी दो युवक पीछे से आए और उसे पकड़कर जबरन एक गाड़ी में बैठा लिया। वे उसका मुंह दबाए हुए थे, ताकि वह शोर न मचा सके। इसके बाद आरोपी उसे गायघाट की ओर ले गए। रास्ते में वह बेहोश हो गई। जब होश आया, तो खुद को एक सुनसान कमरे में बंद पाया।

पीड़िता ने बताया कि, कमरे में वहां चार युवक मौजूद थे, जिन्होंने उसके साथ जबरन संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। लगभग एक घंटे तक वे लोग उसके साथ दरिंदगी करते रहे।

घटना पर थानाध्यक्ष का बयान

घटना को लेकर बोचहां थानाध्यक्ष ने श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि, चारों आरोपी बोचहां और गायघाट के बघाखाल गांव के रहने वाले हैं, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन फरार हैं। पुलिस ने कहा कि, घटना स्थल की भी जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है ताकि बाकी आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2025: बाहुबलियों की 5 सीटों पर किसका जलवा बरकरार? अनंत सिंह, ओसामा और शिवानी शुक्ला में किसकी सीट फंसी