Bihar Crime: बिहार के सीवान जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी 11 साल की मासूम बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, और इसके बाद खुदकुशी की तीन बार कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रहा। यह घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव की है। आरोपी की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता था।

बेटी को बहाने से लाया था गांव

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश मंगलवार की सुबह दिल्ली से अपनी बेटी राधिका को लेकर सीवान पहुंचा था। राधिका दिल्ली में अपनी बुआ के पास रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि अखिलेश ने उसे फूफेरी बहन की शादी में शामिल कराने के बहाने दिल्ली से गांव बुलाया था। लेकिन घर पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद अखिलेश ने अपनी ही बेटी पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तीन बार की खुदकुशी की कोशिश

बेटी की हत्या के बाद आरोपि अखिलेश ने खुद को खत्म करने की कोशिश की। पहले उसने कट्टे से खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन हथियार जाम हो गया। इसके बाद उसने फांसी लगाने की कोशिश की, फिर हाथ की नस काटने की, लेकिन हर बार असफल रहा। आखिर में वह घर में बाहर से ताला लगाकर जीरादेई रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद गया। वह गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन उसकी जान बच गई।

खून से लथपथ मिला बेटी का शव

जब परिजनों को अखिलेश के घायल होने की खबर मिली, तो उन्होंने राधिका के बारे में पूछा, जिसपर उसने कोई जवाब नहीं दिया तो परिवार को शक हुआ। पुलिस जब घर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर गई, तो वहां राधिका का शव खून से सना हुआ मिला। मौके से एक पुराना कट्टा और शराब की बोतल भी बरामद हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया, और पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

चार साल पहले छोड़ चुकी थी पत्नी

परिजनों के मुताबिक, अखिलेश लंबे समय से शराब का आदी था। वह पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी करीब चार साल पहले दोनों छोटे बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इसके बाद से राधिका अपनी बुआ के पास दिल्ली में रह रही थी।

कोई संभालने वाला नहीं था- आरोपी

पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि, उसकी पत्नी ने चार साल पहले उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। बच्चे मुझसे बात नहीं करते थे। राधिका को संभालने वाला कोई नहीं था, इसलिए मैंने उसे मार दिया। सदर 2 एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि घर से बरामद हथियार पुराना है। जांच की जा रही है कि उससे गोली चलना संभव था या नहीं। आरोपी गंभीर रूप से घायल है और इलाज के दौरान पुलिस निगरानी में है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार में शौच के लिए गई नाबालिग से गैंगरेप, चार युवकों ने घंटों तक की दरिंदगी, एक गिरफ्तार