दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके की घटना के बाद से पूरे देश में अलर्ट है. सुरक्षा ऐजेंसियां, जवान, पुलिस सभी अलर्ट मोड पर हैं. इसी कड़ी में बद्रीनाथ धाम में भी इस घटना को देखते हुए सुरक्षा टाइट कर दी है. यहां बम निरोधक दस्ता और असम राइफल्स के जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. मुख्यत: भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में विशेष सावधानी बरती जा रही है.

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद चमोली में चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जनपद के सभी सीमावर्ती एवं प्रमुख प्रवेश बिंदुओं जैसे गैरसैंण, ग्वालदम, मंडल रोड और गौचर पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है. साथ ही बीडीएस की टीम भी बद्रीनाथ धाम पहुंच चुकी है. वहीं ये भी प्रयास किया जा रहा है कि रात में मंदिर बंद होने के बाद कोई भी परिसर में अनावश्यक ना रुके.

इसे भी पढ़ें : वन आरक्षी परीक्षा 2013 में हुई गड़बड़ी की दोबारा होगी जांच, सीएम ने नामित किए जांच अधिकारी

इसके अलावा गौचर एयरपोर्ट जनपद के सभी प्रवेश द्वार और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी BDS टीम लगातार जांच कर रही है. चेकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तुओं, बैग और वाहनों की भी जांच की जा रही है. पुलिस स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों, वाहन चालकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा जागरूकता से जुड़ी उपयोगी जानकारी भी दे रही है.