जोधपुर। एक शहर एक निगम मॉडल लागू होने के बाद जोधपुर नगर निगम में शामिल 4 विधानसभा को 8 जोन में बांटने के बाद मंगलवार को आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी ने एक आदेश निकाल कर निगम मुख्यालय, विधि, लेखा, आयोजना शाखा के साथ मुख्यालय सतर्कता प्रकोष्ठ के 78 अफसरों-कर्मचारियों का नए सिरे से कार्य विभाजन किया है. नया काम सौंपते समय आयुक्त ने 5 साल तक दोनों बोर्ड में चहेते रहे अफसरों व कर्मचारियों का काम बदलते हुए शाखा भी बदल दी. कार्य विभाजन आदेश में निगम उत्तर के कार्यालय अधीक्षक (ओएस) रहे सलामत उल्लाह खान को निगम का ओएस बनाया है. 

वहीं, निगम दक्षिण के ओएस रहे सुबोध शंकर व्यास को ओएस (जनस्वास्थ्य), प्रभारी लोकसेवा गारंटी व प्रोटोकॉल संबंधी कार्य रखे गए है. जबकि खान सामान्य शाखा सहित अन्य कामकाज सौंप गए है. रिकॉर्ड शाखा का काम फिर से दयानंद तिवारी को तथा मोहिंद्र राय को शाखा प्रभारी बनाया है. अजय चांगरा को जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन शाखा व रशीद खान को लैंड बैंक का प्रभारी बनाया है. दीपमाला भाटी के पास अब सिर्फ अभियंता शाखा (जोन 1,2 व 5-6) तथा निगम व संभाग के नवीन ठेका फर्मों के पंजीयन का काम रखा गया है. ओमप्रकाश अभियंता शाखा (जोन 3,4,7 व 8) का काम देखेंगे.

वहीं, वित्तीय सलाहकार मेवाराम बालान को बजट, लेखा शाखा व ऑडिट का कार्य तथा सहायक लेखाधिकारी योगेद्र व्यास को जोन 1 व 2 के सिविल निर्माण, भवन निर्माण अनुमति व ट्रेड लाइसेंस का कार्य. सहायक लेखाधिकारी (एएओ) प्रथम रमेश सुथार को जोन 3 व 4, अश्विन सुथार को जोन 6 व 7 को सिविल निर्माण सहित अन्य कार्य. एएओ प्रकाश सिंदड़िया केंद्र प्रवर्तित योजनाएं व अपूर्वा को जोन 7 के सिविल निर्माण सहित अन्य कार्य सौंप गए है.