गोंडा. करीब 2 करोड़ रुपये कमीशन मांगने के आरोप में गोंडा बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. विभागीय जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मौत के पीछे कई सवालः घर के पीछे मिली बुजुर्ग की अधजली लाश, इलाके में मची सनसनी, मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी पर फर्नीचर टेंडर प्रक्रिया के दौरान 15 करोड़ के टेंडर में 15% कमीशन यानी करीब 2 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी. जिसके बाद एंटी करप्शन गोरखपुर कोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- मौत की ‘पार्टी’: पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, 3 दोस्तों की उखड़ी सांसें, 2 का हाल देख चीख पड़े लोग
वहीं शासन को भेजे गए पत्र में शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए हैं. कुछ टेंडर दाताओं से लाखों रुपए की वसूली और कई कामों में भी अनिमियता पाई गई. इतना ही काम में लापरवाही बरतने का भी आरोप है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

