पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है। इसी कड़ी में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भाजपा और एनडीए पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है और एनडीए के दिन अब लद चुके हैं। पप्पू यादव ने कहा ये लोग (भाजपा) आधे घंटे में तय कर लेते हैं कि किसकी सरकार बनेगी। लेकिन जनता अब पहले जैसी नहीं रही, इस बार जनादेश पूरी तरह से उनके खिलाफ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सीमांचल की 24 सीटों में एनडीए अधिकतम 7 से 8 सीटें ही जीत पाएगी, बाकी सीटों पर विपक्षी दल और निर्दलीय प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

जीतकर सरकार बनाई गई थी

भाजपा पर सीधे निशाना साधते हुए यादव ने कहा पिछली बार भी जबरदस्ती 9 सीटें जीतकर सरकार बनाई गई थी। इस बार भी अगर ये सत्ता में आए तो साफ है कि ये चोरी करके ही सत्ता में आए हैं। सत्ता का उपयोग करके फिर 2000-3000 करोड़ रुपये कमाएंगे यही इनका असली चेहरा है।

जनता अब जाग चुकी

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है। खासकर युवा वर्ग और पहली बार वोट देने वाले मतदाता इस बार बदलाव चाहते हैं। यादव ने कहा हमने देखा है कि लोग इस बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपने भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं। जनता अब रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात कर रही है, ना कि झूठे वादों की।

अहंकारी राजनीति को उखाड़ फेंकेगी

पूर्णिया सांसद ने यह भी जोड़ा कि सीमांचल का इलाका लंबे समय से उपेक्षित रहा है, लेकिन सत्ता में रहने वाले दलों ने कभी यहां की जनता के दर्द को नहीं समझा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता अपनी ताकत का एहसास कराएगी और भ्रष्ट, अहंकारी राजनीति को उखाड़ फेंकेगी।

तस्वीर बदल जाएगी

पप्पू यादव ने साफ कहा कि 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद बिहार में राजनीति की तस्वीर बदल जाएगी। यह चुनाव सत्ता के लिए नहीं, बिहार की आत्मा को बचाने का चुनाव है।