रविंद्र भारद्वाज, रायबरेली. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में जा गिरी. घटना के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. घटना में चालक समेत कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- नहीं करनी है ये शादी… जूता चुराई रस्म से भड़क उठा दूल्हा, उतार फेंका जयमाला और अंगूठी, फिर दुल्हन ने जो कहा…
बता दें कि घटना बछरावां थाना क्षेत्र में लखनऊ-फतेहपुर बाईपास के पश्चिम गांव के पास उस वक्त घटी, जब फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी नियंत्रण खो बैठा. हादसे के दौरान बस दो पेड़ों से टकराई, जिससे बस को काफी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- नप गया ‘कमीशनखोर’: करीब 2 करोड़ की रिश्वत मांगने वाले BSA को किया गया निलंबित, जानिए किस काम के लिए मांगी थी घूस…
हादसे में बस चालक को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 12 लोग घायल हुए हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाई और घायलों को बस से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही बछरावां थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घायल चालक का रेस्क्यू कराया. उसके बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

