Child Care Tips: ठंड के के मौसम में छोटे बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इस मौसम में वो बार- बार और बहुत जल्दी से बीमार हो जाते हैं. इस मौसम में न्यू पैरेंट्स के मन में एक कॉमन सवाल आता है कि क्या सर्दियों में बच्चे को सारा दिन डायपर पहनाकर रखा जा सकता है? ये कन्फ्यूजन होना आम है क्योंकि सर्दियों में अगर डायपर ना पहनाकर रखें, तो बच्चे के कपड़े गीले होना का डर बना रहता है, जिससे ठंड भी लग सकती है. तो आइए जानते हैं कि इस मौसम में बच्चों को डायपर पहना रहे हैं तो किन किन बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए.

डायपर को समय-समय पर बदलें
भले ही ठंड हो, लेकिन डायपर को लंबे समय तक गीला रहने न दें. हर 3–4 घंटे में डायपर चेक करें और गीला हो तो तुरंत बदल दें. इससे रैशेज़और इंफेक्शन का खतरा कम होगा.
डायपर रैश क्रीम जरूर लगाएं
हर बार डायपर पहनाने से पहले बच्चे की त्वचा पर डायपर रैश क्रीम या वैसलीन की पतली परत लगाएँ. इससे नमी और घर्षण से होने वाली जलन से बचाव होगा.
हवा लगने दें
दिन में कम से कम 1–2 बार 20–30 मिनट के लिए बच्चे को बिना डायपर के रखें ताकि त्वचा को सांस लेने का मौका मिले. इस दौरान कमरा गर्म रखें और बच्चे को हल्की कंबल या कपड़े से ढक दें.
सही साइज और ब्रांड चुनें
बच्चे की उम्र और वजन के अनुसार डायपर का सही साइज चुनें. बहुत टाइट डायपर से त्वचा में घर्षण, लालिमा या फंगल इंफेक्शन हो सकता है.
सफाई और हाइजीन का ध्यान रखें
हर बार डायपर बदलने से पहले और बाद में बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स को गुनगुने पानी या वेट वाइप्स से साफ करें और पूरी तरह सुखाएं. नमी रहने पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

