लखनऊ। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना (CGSE) को मंजूरी दे दी है। इससे राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड द्वारा सदस्य ऋण संस्थानों (एमएलआई) को 100 प्रतिशत ऋण गारंटी कवरेज प्रदान किया जा सकेगा ताकि पात्र निर्यातकों, जिनमें एमएसएमई भी शामिल हैं। उनको 20,000 करोड़ रुपए तक की अतिरिक्त ऋण सुविधाएं प्रदान की जा सके। जिसको लेकर सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल का जताया आभार

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने हेतु सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना (CGSE) को मंजूरी दिया जाना सराहनीय कदम है।

READ MORE: ‘देश को एकता के सू्त्र में बांधने वाले…’, CM योगी ने  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को किया नमन, कहा- उनका योगदान अतुलनीय

भारतीय निर्यातकों को देगी नई गति

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह योजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सशक्त करने के साथ ही भारतीय निर्यातकों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को नई गति देगी तथा नए और उभरते बाजारों में विविधीकरण को प्रोत्साहित करेगी।