विजय कुमार, जमुई। शहर के व्यस्त कचहरी चौक इलाके में मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार तीन युवक शराब के नशे में धुत थे। पहले उन्होंने बसंत बहार के पास एक व्यक्ति को ठोकर मारी, जिससे उसका पैर टूट गया। इसके बाद कार को भगाने के क्रम में कांग्रेस कार्यालय के पास बाइक सवार एक परिवार को जोरदार ठोकर मार दी।
ठोकर के बाद भी कार चालक नहीं रुके और भागने के प्रयास में रॉन्ग साइड से गाड़ी दौड़ा दी। इसी दौरान कार स्वतंत्रता सेनानी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में दुकान में रखे सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दुकानदार को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार तीनों युवक नशे में थे और वाहन के अंदर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जमुई आदर्श थाना की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और कार को जब्त कर लिया। साथ ही वाहन में सवार युवकों को हिरासत में लिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जमुई अंचलाधिकारी ललिता कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कचहरी चौक और आसपास के इलाके में शाम के समय भारी ट्रैफिक रहता है, ऐसे में शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जरूरत है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

