Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सांचौर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में तीन खाद-बीज निर्माण फैक्ट्रियों पर छापा मारा। छापे के दौरान प्रतिबंधित बायोस्टिमुलेंट खाद बरामद हुई और किसानों के लिए भेजा गया यूरिया ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा था। मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही सख्त फटकार लगाई और सभी सैंपल लैब जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।

सुबह करीब 11:30 बजे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ‘स्वास ग्रीन एग्रीटेक इंडिया’ फैक्ट्री पहुंचे। जांच में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित बायोस्टिमुलेंट खाद मिली और बिना लाइसेंस खाद बनाने का मामला सामने आया। मंत्री ने फैक्ट्री मालिक महिपाल सिंह को फोन कर तलब किया और चेताया कि यदि वह मौके पर नहीं पहुंचे तो कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर अवैध खाद पैकिंग की जा रही थी, जिसमें पैकिंग पर मेड इन चीन और अहमदाबाद का एड्रेस लिखा था, जबकि यह सांचौर में अवैध रूप से तैयार किया गया था।
दोपहर 12:30 बजे मंत्री ने ‘दिनेश एग्रो’ फैक्ट्री का निरीक्षण किया। यहां किसानों के लिए भेजा गया यूरिया इंडस्ट्रीज को ब्लैक में बेचा जा रहा था। पास के दो गोदामों में 30 हजार और 20 हजार बैग यूरिया रखे हुए थे, जबकि मशीनों पर माल जीरो दिखाया जा रहा था।
करीब 1:30 बजे मंत्री ने ‘दिनेश एग्रो’ के पास एक बिना नाम वाली फैक्ट्री का निरीक्षण किया। यहां IPL कंपनी के पीले कट्टों में भरा यूरिया सफेद कट्टों में रीपैक कर महंगे दामों में बेचा जा रहा था। पीले कट्टों वाला यूरिया बिना सब्सिडी 1,200 रुपए का था, जबकि किसानों को सब्सिडी के बाद 300 रुपए में मिलना चाहिए था। अवैध बिक्री में यह 500–600 रुपए में इंडस्ट्रीज को बेचा जा रहा था।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसानों के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी फैक्ट्रियों में अनियमितता या अवैध खाद निर्माण का संदेह है, उनकी संपूर्ण जांच कर सैंपल लैब में भेजे जाएं।
पढ़ें ये खबरें
- MP के मंडला में देर रात हादसा: पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर लापता
- Asian Paints के शेयर बने ‘शेयर बाजार का नया तूफान’, क्या अब गिरावट की आहट है या होगी नई छलांग ?
- CM योगी के विजन के अनुरूप चल रहा विकसित यूपी @2047 महाभियान, छात्र, शिक्षक, उद्यमी, महिलाएं और किसानों से मिले 87.37 लाख से अधिक सुझाव
- अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म हुआ शटडाउन, लेकिन क्या भारत का बाजार अब नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है?
- नहीं रही गोरखपुर चिड़ियाघर की बाघिन ‘मैलानी’, बर्ड फ्लू से बिगड़ी थी तबीयत
