कटक। ओडिशा के प्रसिद्ध बालीयात्रा उत्सव में बुधवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मेले में लगे एक विशाल झूले में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे महिलाओं और बच्चों समेत आठ लोग करीब 50 फीट ऊंचाई पर फंस गए.

जानकारी के मुताबिक, देर रात झूला अचानक रुक गया और संचालक कई कोशिशों के बावजूद उसे नीचे नहीं ला सके. स्थिति गंभीर होती देख अग्निशमन विभाग को बुलाया गया. जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में दमकलकर्मियों ने ब्रोंटो स्काईलिफ्ट की मदद से दो घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
देखें घटना का वीडियो:
करीब तीन घंटे तक हवा में फंसे रहने के बाद सभी आठ लोगों को एक-एक करके सुरक्षित नीचे उतारा गया. बाद में उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजा गया.
इस घटना ने बालीयात्रा जैसे बड़े आयोजनों में लगे झूलों और मनोरंजन उपकरणों की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने झूले में आई खराबी की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि बालीयात्रा ओडिशा की समुद्री विरासत का उत्सव मनाने वाला एशिया का सबसे बड़ा खुला व्यापार मेला है, जिसमें हर साल लाखों लोग शामिल होते हैं.

