Rajasthan News: सड़क सुरक्षा की एक भयावह चेतावनी देता हुआ एक दर्दनाक हादसा राजस्थान के बाड़मेर जिले में सामने आया है। चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना क्षेत्र में एक युवक ने चलती बस से गुटखा थूकने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। घटना इतनी भीषण थी कि युवक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बाखासर सड़क पर अलमसार गांव के पास हुई। निजी ट्रेवल्स की एक बस धनाऊ से चौहटन की ओर जा रही थी। बस में सवार बीसासर गांव निवासी रहमतुल्लाह (पिता: सुलेमान खान) गुटखा चबा रहा था। थूकने के लिए उसने बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला।
सामने से आई वैन से जोरदार टक्कर
ठीक उसी समय सामने से पशुपालन विभाग की एक मोबाइल वैन (नंबर: 1962) तेज रफ्तार से आ रही थी। वैन ने बाहर निकले रहमतुल्लाह के सिर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से उसकी गर्दन कट गई और वह मौके पर ही मारा गया। हादसे की भयावहता से बस में सवार लोगों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही धनाऊ थाना पुलिस और चौहटन के डीएसपी जेठाराम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है, जिसके बाद उसे परिवार को सौंप दिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- बिरनपुर हिंसा मामला : ढाई साल बाद स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, CBI वकील बोले – धारा बढ़ाई जाए, बचाव पक्ष ने कहा – धारा बढ़ाने का औचित्य ही नहीं, अब इस दिन होगा फैसला
- बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त…
- धन लाभ का टोटका : शुक्रवार की रात करें बस यह छोटा-सा उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न …
- बांग्लादेश में फरवरी में चुनावों के साथ होगा जनमत संग्रह
- अंता उपचुनाव: कल आएगा नतीजा, BJP और कांग्रेस के लिए बनी प्रतिष्ठा की लड़ाई
