दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके के बाद एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है. यह कड़ा कदम विश्वविद्यालय से जुड़े विवादों और जांच एजेंसियों की सक्रियता के बाद उठाया गया है. जांच एजेंसियों ने इस यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टरों को दिल्ली बम धमाका मामले में हिरासत में लिया है.
इनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल शामिल हैं. यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द होने के बाद अब यह AIU के मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची से बाहर हो गई है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने भी विश्वविद्यालय के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं और कहा है कि किसी भी निर्णय से पहले केवल वास्तविक सबूतों का इंतजार किया जा रहा है.
विश्वविद्यालय के सभी रिकॉर्ड्स की फॉरेंसिक ऑडिट कराने के आदेश
इसके अलावा केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालय के सभी रिकॉर्ड्स की फॉरेंसिक ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही ईडी और अन्य वित्तीय एजेंसियों को अल फलाह यूनिवर्सिटी के धन के स्रोत और लेन-देन की जांच करने को कहा गया है. यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, जिसमें जांच की प्रगति की समीक्षा की गई.
सूत्रों के मुताबिक, अल फलाह यूनिवर्सिटी हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज में स्थित है. यह एक निजी विश्वविद्यालय है, जिसके परिसर में एक अस्पताल भी चलता है. जांच एजेंसियों ने इस विश्वविद्यालय से जुड़े तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है.
मान्यता हो सकती है रद्द
कभी अपनी बेहतरीन सुविधाओं और उन्नत शिक्षा प्रणाली के लिए जानी जाने वाली अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब जांच एजेंसियों और मान्यता रद्द होने के कारण सुर्खियों में है. इस बीच, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के विवादों में आने के बाद उसकी मान्यता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. अल फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ अगर सबूत मिलेगा, तब यूनिवर्सिटी की मान्यता पर भी असर पड़ सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

