UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है. लिहाजा ठंड अपने प्रचंड रूप की ओर बढ़ रही है. कई जगहों पर गुलाबी ठंड को कहीं पर ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज भी मौसम बाकी दिनों की तरह शुष्क ही रहने वाला है. वहीं कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक अयोध्या, मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 15℃ के आसपास पहुंच गया है. बाकी जिलों में भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे लुढ़क चुका है. बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान में भी कमी आई है. देर रात और भोर में प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से के तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
विभाग के मुताबिक आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास इलाकों में कोहरा छाने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

