Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025: 14 नवंबर… यानी वो दिन जब सूबे की सियासत की किस्मत ईवीएम के बक्सों से बाहर निकलेगी। बिहार चुनाव 2025 की मतगणना अब से थोड़ी ही देर में शुरू होगी। मतगणना के शुरू होने और पहला रुझान आने के साथ ही साफ हो जाएगा की तजुर्बे की राह पर चल रहे नीतीश कुमार अपना पांचवां कार्यकाल पक्का करेंगे या फिर इस बार जनता बदलाव का ऐतिहासिक फैसला सुनाने जा रही है।
विजय सिन्हा ने की मंदिर में पूजा-अर्चना
मतगणना के शुरू होने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है और सभी लोग इस महापर्व के उत्सव में शामिल हो रहे हैं और इसका जो आज परिणाम आएगा वो बिहार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बड़ा शुभ होगा और हर बिहारी आज गौरवान्वित होगा और विकसित बिहार का मजबूत इमारत खड़ा होगा। मैं भी इस पर्व में शामिल होने जा रहा हूं। ये बिहार लोकतंत्र की यात्रा की भूमि है इस धरती से देश को संदेश जाएगा और बिहार एक नजीर पेश करेगा।
जदयू ने पोस्टर जारी कर वापसी का किया दावा
बिहार चुनाव के परिणाम से पहले जदयू की ओर से भी एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि एक बार फिर से नीतीश सरकार की वापसी हो रही है। पोस्टर में लिखा गया है कि- बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार।
अनंत सिंह के आवास पर जश्न की तैयारी
बिहार चुनाव के साथ ही राजधानी पटना के मोकामा सीट पर भी सभी की नजरें बनी हुई हैं। यहां से जदयू ने बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को मैदान में उतारा है, जो चुनाव प्रचार के दौरान हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं। अनंत सिंह के आवास पर सुबह से ही समर्थक जुटने लगें हैं। आवास पर जश्न की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही एक पोस्टर भी लगाया गया है, जिसपर लिखा गया है ,’जेल का फाटक टूटेगा’ राजद ने इस सीट से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है।
बिना चोरी और झूठ के चुनाव नहीं जीत सकती बीजेपी- पप्पू यादव
मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती। बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने…महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है, लेकिन आप (बीजेपी) किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी। युवा बदलाव चाहते हैं।
बनने जा रही एनडीए की सरकार- नितिन नबीन
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और बिहार मंत्री नितिन नबीन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना पर कहा, जनता हमें खुद समर्थन कर रही है। सब आश्वस्त है कि इस बार का NDA की सीट की टैली 2010 के चुनाव के नजदीक नजर आएगी। NDA गठबंधन पूर्ण रूप से सरकार बनाने जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

