ओंकारेश्वर हरिश्चंद्र, शर्मा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर मंगलवार को डूबे दो युवकों के शव तीसरे दिन बरामद हुए। मृतकों की पहचान आकाश और तुषार के रूप में हुई है। पिछले तीन दिनों से एसडीईआरएफ टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।
शव परिजनों के सुपुर्द
तीसरे दिन देर शाम पहले आकाश का शव पानी की सतह पर दिखाई दीया, जिसके करीब डेढ़ घंटे बाद तुषार का शव भी अपने आप पानी के ऊपर आ गया। थाना मांधाता प्रभारी अनोखसिंह सिंधिया ने बताया कि दोनों के शवों को नदी से निकालकर पंचनामा तैयार किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर आगे की जांच की जा रही है।
14 नवंबर महाकाल भस्म आरती: चंदन का त्रिपुंड तिलक और माथे पर चंद्र अर्पित कर दिव्य शृंगार,
होमगार्ड SDERF की सूझबूझ से बची युवक की जान
13 नवम्बर 2025, जलगांव महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु अक्षय ठाकुर, उम्र 23 वर्ष अपने साथी के साथ ओंकारेश्वर स्थित नागरघाट पर नर्मदा स्नान कर रहे थे, जानकारी नहीं होने से घाट पर पानी के तेज बहाव से सुरक्षा दीवार के बाहर की ओर तेज गति से बहने लगे। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट रविन्द्र महिवाल ने बताया कि वहां तैनात एस.डी.ई.आर.एफ. सैनिक राकेश पटेल तथा तेजपाल द्वारा ने तुरंत नदी में लाइफबाय फेंककर दोनों युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस प्रकार दोनों जवानों की सूझबूझ से एक अप्रिय घटना को होने से रोका जा सका। घटना के बाद दोनों युवाओं ने कहा- होमगार्ड घाट पर तैनात थे इसलिए हमारी जन बच गई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

