पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। 243 सीटों पर आए अबतक के रुझानों में NDA स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है। सुबह 10 बजे तक के ट्रेंड के अनुसार NDA 161 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 78 सीटों पर लीड कर रहा है। रुझानों में जदयू 77 सीटों पर बढ़त बनाकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है।
प्रदर्शन उम्मीदों के विपरीत
वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का प्रदर्शन उम्मीदों के विपरीत रहा, और शुरुआती रुझानों में पार्टी किसी भी सीट पर आगे नहीं दिख रही है। इस बीच निर्दलीय उम्मीदवार और अन्य दलों ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
तेजस्वी आगे, तेजप्रताप पीछे
राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव ने NDA उम्मीदवार सतीश यादव पर बढ़त बना ली है। वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव महुआ से पीछे चल रहे हैं, जिससे महागठबंधन की चिंता बढ़ी है। NDA की ओर से कई बड़े नेता मजबूत लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं। तारापुर से डिप्टी CM सम्राट चौधरी लगातार आगे हैं। रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं।
सुरक्षा कड़ी, काउंटिंग सेंटर हाई-अलर्ट पर
चुनावी नतीजों को लेकर राज्यभर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मोतिहारी के काउंटिंग सेंटर के बाहर हालात को नियंत्रित रखने के लिए वाटर कैनन तैनात किए गए हैं।पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी 38 जिलों के काउंटिंग सेंटरों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा लागू है।
रियल-टाइम काउंटिंग और रिकॉर्ड वोटिंग
इस बार बिहार में चुनाव दो चरणों में हुए थे। कुल 67.10% मतदान दर्ज किया गया, जो 2020 के मुकाबले लगभग 10% ज्यादा है। इतना उच्च मतदान कई सीटों पर मुकाबले को और रोचक बनाता है। रुझानों में NDA की भारी बढ़त ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने के संकेत दे दिए हैं। हालांकि अंतिम नतीजों का इंतजार अभी जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

