Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। मतगणना शुरू होने के साथ ही अब रुझान सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए महागठबंधन पर प्रचंड बढ़त बनाते हुए दिख रही है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि बिहार चुनाव की असली लड़ाई महागठबंधन और एनडीए के बीच नहीं बल्कि जदयू और बीजेपी में हैं।

जदयू 82 और बीजेपी 81 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग द्वारा सुबह 11 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार नीतीश कुमार की जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। रुझानों के अनुसार एनडीए अभी 189 सीटों पर आगे है, जिसमें से जदयू 82, बीजेपी 81, एलजेपी आर 22 और हम 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

वहीं, महागठबंधन की हालत पिछले चुनाव से भी खराब है। महागठबंधन इस समय सिर्फ 46 वोटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिसमें से राजद 33 सीट, कांग्रेस 5 और वामदल 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि ओवैसी की एआईएमआईएम 2 सीटों पर आगे है।

ये भी पढ़ें- Mahua Vidhan Sabha Result 2025: महुआ सीट पर बड़ा उलटफेर, LJP (R) के संजय कुमार सिंह सबसे आगे, चौथे नंबर पर संघर्ष कर रहे तेज प्रताप यादव