रायपुर। राज्योत्सव में पहले दिन विपक्षी दल का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ. न तीन बार के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह और न नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक. विपक्ष के नेताओं ने राज्योत्सव में सम्मानपूर्वक नहीं बुलाने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया है. पत्रकारों से चर्चा में डॉ. रमन सिंह और धरम लाल कौशिक ने कहा, कि भूपेश सरकार ने घर पर कार्ड फेंकवाकर आमंत्रित किया था. क्या इस तरह विपक्ष के नेताओं को बुलाना सही है ? हम तो राज्योत्सव में आना चाहते थे, लेकिन सम्मान के साथ हमें बुलाया ही नहीं गया.
हमने भी 15 सालों तक सरकार चलाई है, लेकिन किसी भी राज्योत्सव में विपक्ष के नेताओं के साथ हमने ऐसा बर्ताव नहीं किया. हमने सम्मान के साथ ही नेताओं को आमंत्रित किया. लेकिन यहाँ तो पहले ही साल भूपेश सरकार ने यह दिखा दिया कि विपक्ष के लिए शासकीय आयोजनों में कोई जगह ही नहीं. राज्य उत्सव जैसे आयोजनों में भी नहीं. जो कुछ इस साल राज्योत्सव में हुआ ऐसा बीते 19 सालों में कभी नहीं हुआ. भूपेश सरकार ने विपक्ष के नेताओं का अपमान किया है.