Bihar Next CM: बिहार चुनाव एनडीए (NDA) जबरदस्त बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। दोपहर 3 बजे तक एनडीए 207 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं महागठबंधन (Mahagathbandhan) सिर्फ 29 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। हालांकि चुनाव से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ही सीएम फेस बनाने वाली बीजेपी (BJP) अब अपने पत्ते नहीं खोल रही है। नीतीश कुमार को CM बनाने पर NDA में सस्पेंस दिख रहा है। इस सस्पेंस को बल इसलिए भी मिल रहा क्योंकि खुद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) ने भी नीतीश को मुख्यमंत्री बनने का पोस्ट सोशल मीडिया में किया। हालांकि कुछ देर बाद उसे डिलीट भी कर दिया।

वहीं बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने ऐसा बयान दे दिया जिससे नीतीश कुमार को अगला सीएम बनाने पर सस्पेंस बढ़ गया है। विनोद तावड़े ने कहा कि गठबंधन में 5 पार्टियां शामिल है। सभी मिलकर सीएम फेस तय करेंगे।

नीतीश की पार्टी जेडीयू के एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर की गई और इसका कैप्शन दिया गया था- “न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। इससे पहले एक समर्थक ने पटना में पार्टी मुख्यालय के सामने एक पोस्टर में नीतीश कुमार को लेकर कहा था, “टाइगर अभी जिंदा है।

वहीं बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमने बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है। सीएम कौन होगा इसका फैसला पांचों पक्ष मिलकर तय करेंगे। एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावे जीतन राम मांझी की पार्टी हम, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएमएल और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर शामिल हैं।

चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बताया जा रहा था ‘बीमार’

विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द माहौल बनाया जा रहा था कि वह बीमार चल रहे हैं। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, लेकिन मतदान खत्म होने के बाद जिस तरह से वह एक्टिव नजर आए, एनडीए खेमे में एक अलग संदेश गया है और अब नीतीश कुमार फिर सीएम बनने की राह पर हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m