Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने साफ कर दिया है कि राज्य की सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है। शुरुआती से लेकर मध्य चरण तक आए आंकड़ों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन लगातार दमदार बढ़त बनाए हुए है। एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है, जो एकतरफा बढ़त मानी जा रही है।
200 सीटों के पार पहुंचा एनडीए
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार बीजेपी 92 और जेडीयू 82 सीटों पर आगे है। एनडीए की सहयोगी लोजपा (रामविलास) 21, जबकि हम (HAM) 5 और रालोजपा (RLM) 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह एनडीए ने 200 सीटों का विशाल आंकड़ा पार कर लिया है। इसके मुकाबले पूरा महागठबंधन मिलकर भी 35 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है।
बिहार झांकी है, आगे बंगाल बाकी- प्रेम कुमार
बिहार के मंत्री और गया टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा, “बिहार तो एक झांकी है और आगे बंगाल बाकी है। अगला पड़ाव भाजपा का बंगाल में होगा और वहां पर हम सरकार बनाएंगे। बिहार में चुनाव संपन्न होने के बाद अगला चढ़ाई हम बंगाल में करेंगे और वहां पर हम ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करेंगे। वहां पर जो जंगलराज आ गया है और वहां की जनता को जंगलराज से मुक्त कराकर राम राज लाने का काम करेंगे।”
दिलीप जायसवाल ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “मैं बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। कानून के राज में बिहार में जो विकास हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी-नीतीश कुमार के नेतृत्व में उन्होंने जो विश्वास किया है, उसके लिए बिहार की जनता का धन्यवाद। शाम करीब 5 बजे पटना स्थित भाजपा कार्यालय में विजय उत्सव का आयोजन होगा। बिहार की जनता ने 2/3 बहुमत से जनादेश दिया है…जनता NDA के साथ है।”
जीत पर कोई शक नहीं- शांभवी चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि 170-175 सीट आएगी। हमें ये नहीं पता था कि कहां जाकर रुकेंगे। 2/3 से अधिक बहुमत हमें मिला है जनता को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है। आने वाले समय में महादेव इतनी ताकत दें कि जो हमने वादा किया है उसको हम पूरा करें।”
LJP-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “हमें जीत का कोई शक नहीं था लेकिन जिस तरीके से भारी बहुमत आ रहा है जनता की ओर से उन लोगों के लिए करारा जवाब है कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने विकास पुरुष को चुना है।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

