हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के स्टेट हाइवे पर बड़ा हादसा उस समय हो गया। जब धान कटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुष मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां से दो मजदूरों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया।

नियंत्रण बिगड़ने से वाहन पलटा

बताया जा रहा है कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव के पास का है। अचानक ट्रैक्टर-ट्राली का नियंत्रण बिगड़ने से वाहन पलट गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। घटना से इलाकें में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

READ MORE: गोली का जवाब गोली से… लूट के बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक का किया एनकाउंटर

दो लोगों की हालत गंभीर

डॉ. मनीषा ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि नीरज पाल और सीओ सदर राजेश कमल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली।