शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय उभरती मॉडल खुशबू अहिरवार (उर्फ खुशी वर्मा) की संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले में भोपाल के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। NHRC के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने नोटिस जारी किया है, जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों के आरोपों और मृतका के कथित प्रेमी कासिम अहमद की भूमिका की गहन जांच पर जोर दिया गया है।

READ MORE: Model Khushboo Ddeath Case: आधार कार्ड में बुरखे वाली फोटो, मॉडल खुशबू की मौत मामले में आया नया मोड़, फ्लैट पहुंचते ही पुलिस की उड़े होश 

यह मामला 10 नवंबर को तब सुर्खियों में आया जब खुशबू को उसके लिव-इन पार्टनर कासिम अहमद ने भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खुशबू गर्भवती थी और मौत का कारण फैलोपियन ट्यूब फटने से इंटरनल ब्लीडिंग था, जो गर्भावस्था जटिलता से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, शव पर चेहरे पर सूजन, प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान और अन्य जगहों पर मारपीट के सबूत मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है।

परिजनों के गंभीर आरोप 

खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार और बहन ने कासिम पर लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण, मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का दावा है कि कासिम ने खुद को ‘राहुल’ बताकर खुशबू से दोस्ती की थी, लेकिन बाद में उसकी असली पहचान (कासिम अहमद) सामने आई। उन्होंने आरोप लगाया कि कासिम ने खुशबू को बुर्का पहनाने, हिजाब रखने और इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डाला। 

NHRC का हस्तक्षेप 

परिजनों की शिकायत पर NHRC ने तत्काल संज्ञान लिया। सदस्य प्रियंक कानूनगो ने नोटिस में कहा है कि मानवाधिकारों का उल्लंघन होने की आशंका है। कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि पोस्टमार्टम, मेडिकल रिपोर्ट, कासिम की भूमिका, लव जिहाद एंगल और परिवार को न्याय दिलाने के लिए दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपी जाए।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H