हापुड़. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- जिनको राम से दिक्कत है वो…पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा दिया
बता दें कि घटना नानई मार्ग पर उस वक्त घटी, जब 2 दोस्त बाइक से सिलेंडर लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर, मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग…
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान शानू (18) और दानिश (18) के रूप में हुई है. पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

