सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी कल 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार ने सभी उपार्जन केंद्रों में तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार धान खरीदी की शुरुआत सूरजपुर जिले से होगी, जहां खाद्य मंत्री दयालदास बघेल धान खरीदी का शुभारंभ करेंगे।

सरकार की ओर से धान खरीदी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इनमें बारदाना व्यवस्था, फड़, चबूतरा, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं।

प्रदेश में इस वर्ष 2058 पैक्स समितियों के अधीन संचालित 2739 उपार्जन केंद्रों में किसानों से धान खरीदी की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए इस बार ऑनलाइन टोकन व्यवस्था को और बेहतर बनाया गया है, ताकि किसान घर बैठे अपना टोकन कटवा सकें और उन्हें लाइन में खड़े होने की परेशानी न हो।