UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ते जा रही है. कुछ जिलों में रात के समय तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच जा रहा है. हालांकि दिन में धूप की वजह से उतनी ठंड महसूस नहीं हो रही है. भोर में कई जगहों पर कोहरा छा रहा है. तो वहीं देर रात भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि इस दौरान शीतलहर चलने की संभावना है. कई क्षेत्रों में कोहरा भी छा सकता है. तो वहीं कई जगहों पर तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसी तरह 16 नवंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में शनिवार और रविवार को कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा 17 से 20 नवंबर तक भी मौसम साफ रहेगा. इस दौरान किसी तरह का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 15 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

तापमान की बात करें तो कानपुर शहर में सबसे कम 8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इटावा में 8.4 डिग्री, बरेली में 9.2 डिग्री, अयोध्या में 9.5 डिग्री, बाराबंकी में 9.6 डिग्री, लखनऊ में 11.4 डिग्री, बुलंदशहर में 10 डिग्री, शाहजहांपुर में 10.2 डिग्री, मेरठ में 10.6 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 10.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी 2-3 दिनों में तापमान में मामूली गिरावट के अलावा किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने के साथ कई जगहों पर यह 10°C से नीचे भी जा सकता है.