शंभू बार्डर पर शुरू किया गया कौमी इंसाफ मोर्चा का धरना खत्म कर दिया गया है। जानकारी अऩुसार सरकार से वार्ता की सहमति बनने के बाद किसानों ने धरना हटा लिया है। इस तरह किसानों का दिल्ली कूच का फैसला फिलहाल टल गया है। इसके पहले शुक्रवार को दिन भर बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी की थी।
बता दें कि पंजाब-हरियाणा की सीमा पर पटियाला जिले के शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से किसान पहुंचे थे। किसानों ने जेलों में बंद बंदी सिंहों की रिहाई के लिए शंभू बॉर्डर के जरिए दिल्ली कूच करने का प्लान बनाया था, लेकिन अब खबर मिल रही है कि सरकार से बातचीत की सहमति बनने के बाद शुक्रवार को ही किसानों ने धरना हटा लिया है।
किसानों का कहना है कि संयुक्त सचिव ने हमें आश्वासन दिया कि वह हमारी सभी माँगें गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष रखेंगे। इसलिए, हमने अपना आंदोलन वापस लेने का फैसला किया है क्योंकि दिल्ली मार्च का उद्देश्य अपना ज्ञापन सौंपना था। हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहाली के यादवेंद्र पब्लिक स्कूल चौक पर चल रहा धरना जारी रहेगा। मीडिया से बात करते हुए मोर्चा सदस्य गुरशरण सिंह ने बताया कि उनकी केंद्र सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रशांत एस लोखंडेल से मुलाकात हुई है। मोर्चा ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रशांत एस लोखंडेल को सौंपा।

गुरशरण सिंह के अनुसार, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दिल्ली जाकर विभाग के मंत्री तक उनकी बात पहुंचाएंगे और जल्द ही इस मुद्दे का हल निकाला जाएगा। इस आश्वासन के बाद, कौमी इंसाफ मोर्चा ने अपना प्रदर्शन समाप्त करने का निर्णय लिया।
- खबर का असर : मोदी बायोटेक प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची पर्यावरण विभाग की टीम, नाले में दूषित पानी बहाने से परेशान हैं ग्रामीण
- Jaipur Airport: दुबई चार्टर फ्लाइट दिशाहीन हुई, ATC की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
- रफ्तार की भेंट चढ़ी 3 जिंदगीः तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर, तीन दोस्तों की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
- मुस्लिम मेजॉरिटी आने पर तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगीः वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर को सिर कलम की धमकी, पिछले माह RSS पथ संचलन का किया था स्वागत, पुलिस ने दर्ज की FIR
- गाजियाबाद में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण ड्यूटी में लापरवाही, 26 BLO के खिलाफ मुकदमा दर्ज
