रायपुर। धान खरीदी शुरू होने के साथ कार्य से जुड़े लोगों की लापरवाही पर कार्रवाई भी होने लगी है. गनियारी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने समिति प्रभारी कौशल वर्मा को गंभीर अनुशासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : DG–IG कॉन्फ्रेंस से पहले पुलिस अलर्ट: राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर हो रही बड़ी बैठक, ASP, CSP और सभी थाना प्रभारियों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

समिति की ओर से पहले ही कौशल वर्मा को जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने पर तत्काल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, साथ में शो कॉज नोटिस भी दिया गया था. इसके बावजूद उन्होंने न तो कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई गई और न ही लिखित जवाब प्रस्तुत किया.

लगातार अनुपस्थिति से समिति में धान उपार्जन की तैयारी, रबी ऋण वितरण, खाद–बीज वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े आवश्यक कार्य प्रभावित हुए, जिसे समिति ने व्यापक लोकहित के विपरीत और गंभीर दुराचरण माना. बोर्ड की आज हुई बैठक में कार्रवाई करते हुए वर्मा को समिति प्रभारी पद से तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया.

दो कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

बालोद जिले में दो कृषि विस्तार अधिकारियों को निलंबित किया गया है. दरअसल, समिति प्रबंधकों के हड़ताल में जाने की वजह से कुछ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को समिति प्रबंधकों की जिम्मेदारी देते हुए एक दिन पूर्व शुक्रवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें अनुपस्थित रहने पर गुरुर के नवल किशोर साहू और गुंडरदेही के रवि वर्माको निलंबित किया है.