Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब देहरादून से आई दुबई जाने वाली इंटरनेशनल चार्टर फ्लाइट सीएस-जीएलई रनवे की ओर टैक्सी करते समय गलत दिशा में बढ़ने लगी। पायलट ने टैक्सी-वे ‘माइक’ पर निर्धारित माइक-3 टर्न मिस कर दिया, जिससे विमान दिशाहीन हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की त्वरित सूझबूझ और सतर्कता से स्थिति को काबू में किया गया और विमान को सुरक्षित रनवे तक पहुंचाया गया।

दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई घटना, 12:48 बजे उड़ान
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, चार्टर विमान दोपहर 12:30 बजे पार्किंग बे से पुशबैक हुआ और दुबई वर्ल्ड सेंट्रल एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था। लेकिन टैक्सी-वे माइक पर पहुंचते ही पायलट ने माइक-3 पर टर्न नहीं लिया और विमान आगे निकल गया। जैसे ही ATC को गलती का पता चला, उसने तुरंत पायलट को होल्ड करने का निर्देश दिया।
सौभाग्य से उस समय रनवे या टैक्सी-वे पर कोई अन्य फ्लाइट मूवमेंट नहीं था, जिससे टक्कर का खतरा टल गया। ATC ने फौरन फॉलो मी व्हीकल मौके पर भेजा, जिसने विमान को सही टैक्सी-वे पर गाइड किया। इसके बाद विमान ने दोपहर 12:48 बजे दुबई के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी। प्रस्थान में कोई देरी नहीं हुईं।
जांच शुरू: पायलट ने टर्न क्यों मिस किया?
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में मुख्य सवाल यह है कि पायलट ने निर्धारित टर्न क्यों नहीं लिया?
पढ़ें ये खबरें
- आदमखोर का आतंक: तेंदुए ने किसान पर किया हमला, ग्रामीणों के शोर से बची जान
- तुलसी में फूल आने का रहस्य: क्यों माना जाता है इसे लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक!
- Delhi Blast: एजेंसियों के रडार पर आई अल-फलाह यूनिवर्सिटी, दिल्ली में दर्ज हुई दो FIR ; लगे हैं ये गंभीर आरोप
- UPSESSB की भर्ती परीक्षाएं फिर संकट में, पांचवीं बार टल सकती है TGT परीक्षा
- Indore News: सेज यूनिवर्सिटी में पांचवां दीक्षांत समारोह, 5 डी.लिट और 35 पीएचडी उपाधियां दी गईं, मुख्य अतिथि के रूप में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता रहे मौजूद

