Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब देहरादून से आई दुबई जाने वाली इंटरनेशनल चार्टर फ्लाइट सीएस-जीएलई रनवे की ओर टैक्सी करते समय गलत दिशा में बढ़ने लगी। पायलट ने टैक्सी-वे ‘माइक’ पर निर्धारित माइक-3 टर्न मिस कर दिया, जिससे विमान दिशाहीन हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की त्वरित सूझबूझ और सतर्कता से स्थिति को काबू में किया गया और विमान को सुरक्षित रनवे तक पहुंचाया गया।

दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई घटना, 12:48 बजे उड़ान
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, चार्टर विमान दोपहर 12:30 बजे पार्किंग बे से पुशबैक हुआ और दुबई वर्ल्ड सेंट्रल एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था। लेकिन टैक्सी-वे माइक पर पहुंचते ही पायलट ने माइक-3 पर टर्न नहीं लिया और विमान आगे निकल गया। जैसे ही ATC को गलती का पता चला, उसने तुरंत पायलट को होल्ड करने का निर्देश दिया।
सौभाग्य से उस समय रनवे या टैक्सी-वे पर कोई अन्य फ्लाइट मूवमेंट नहीं था, जिससे टक्कर का खतरा टल गया। ATC ने फौरन फॉलो मी व्हीकल मौके पर भेजा, जिसने विमान को सही टैक्सी-वे पर गाइड किया। इसके बाद विमान ने दोपहर 12:48 बजे दुबई के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी। प्रस्थान में कोई देरी नहीं हुईं।
जांच शुरू: पायलट ने टर्न क्यों मिस किया?
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में मुख्य सवाल यह है कि पायलट ने निर्धारित टर्न क्यों नहीं लिया?
पढ़ें ये खबरें
- कानून व्यवस्था बदहाल, आम जनता परेशान, सपा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- अघोषित बिजली कटौती पर लगाए रोक
- उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मिली मान्यता, CM धामी ने कहा- यह सम्मान प्रदेश के लिए…
- एकतरफा प्यार की सनक: आशिक ने युवती को दी दर्दनाक मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- एआर रहमान के बॉलीवुड पर दिए बयान को शोभा डे ने बताया ‘बहुत खतरनाक’, कहा- अगर आपमें टैलेंट है, तो आपको मौका मिलेगा…
- ‘No Risk’ के मूड में एकनाथ शिंदे : BMC के नतीजे आते ही सभी पार्षदों को 5 स्टार होटल में शिफ्ट होने का निर्देश, दोपहर 3 बजे तक की दी गई डेडलाइन


