ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास एडवेंचर हॉटस्पॉट में बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां डवेंचर हॉटस्पॉट में बंजी जंपिंग के दौरान ऊंचाई से गिरने से एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में पर्यटर के शरीर की कुछ पसलियों और बाएं हाथ टूट गया है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बंजी जंपिंग करते समय रस्‍सी टूटी

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम निवासी कुमार अपने चार दोस्त अक्षय, विक्रम, राजकुमार और राजेश के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। यह घटना बुधवार 12 नवंबर की बताई जाती है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि बंजी जंपिंग करते हुए युवक से जुड़ी रस्‍सी अचानक टूट गई। जिससे वह पास की एक छत में जा गिरा।

READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौत, ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार भिड़ंत, एक नेपाली महिला की थम गई सांसें

इस घटना को पर्यटन विभाग ने गंभीरता से लिया और बंजी जंपिंग केंद्र में सुरक्षा मानकों की जांच कराने का निर्णय लिया है। घटना को लेकर टिहरी जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने कहा कि ‘अपारा अम्यूजमेंट थ्रिल फैक्टरी’ नाम के इस एडवेंचर हॉटस्पॉट में तत्काल प्रभाव से ‘बंजी जंपिंग’ पर रोक लगा दी गई है। पर्यटक को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।