IND vs SA: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित किया है कि वे आधुनिक दौर के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक क्यों माने जाते हैं। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर अपना स्पिन जाल बिछाते हुए जडेजा ने न केवल 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, बल्कि दो बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम कर लीं।
ईडन गार्डन्स में सचिन से आगे निकले जडेजा
भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने जैसे ही अपने दो विकेट पूरे किए, वे ईडन गार्डन्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। सचिन तेंदुलकर ने ईडन पर खेले 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में कुल 5 विकेट लिए थे। वहीं जडेजा इस टेस्ट के बाद इस मैदान पर उनसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में ऊपर पहुंच गए हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि जडेजा एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर होने के बावजूद गेंदबाजी में भी लगातार प्रभावी रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में जडेजा ने रचा अनोखा रिकॉर्ड
जडेजा ने अपनी दूसरी बड़ी उपलब्धि बल्ले से हासिल की। इस टेस्ट की पहली पारी में 10 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही जडेजा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
148 साल के टेस्ट इतिहास में यह उपलब्धि केवल चार खिलाड़ियों के नाम है
- कपिल देव (भारत)
- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
- इयान बॉथम (इंग्लैंड)
- रवींद्र जडेजा (भारत)
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जडेजा अब बेजोड़ ऑलराउंडरों की उस स्पेशल लीग में शामिल हो चुके हैं, जहां पहुंचना बेहद मुश्किल माना जाता है।
जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
टेस्ट: 88 मैच, 4000+ रन, 338 विकेट
वनडे: 204 मैच, 2806 रन, 231 विकेट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद संन्यास
तीनों प्रारूपों में अपनी दमदार मौजूदगी जडेजा को आधुनिक युग के सबसे मूल्यवान क्रिकेटरों में से एक बनाती है। टी-20 से संन्यास लेने के बाद भी उनकी ऊर्जा, फिटनेस और निरंतरता साबित करती है कि टीम इंडिया के लिए वे अभी भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। रवींद्र जडेजा का यह प्रदर्शन न सिर्फ आंकड़ों में, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

