कपूरथला। पाकिस्तान में लापता हुई भारतीय महिला सरबजीत कौर का मामला रहस्यमय होता जा रहा है। पाकिस्तान यात्रा के दौरान गायब हुई इस महिला के बारे में अब ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं जिनमें डंकी रूट से इंग्लैंड जाने की योजना, एक मौलवी से निकाह और पाकिस्तानी व्यक्ति से ऑनलाइन दोस्ती जैसे तथ्य सामने आए हैं।
नवंबर में, प्रकाश पर्व के मौके पर 1900 भारतीयों के एक समूह के साथ सरबजीत कौर पाकिस्तान गई थीं। 13 नवंबर को, वह अचानक गायब हो गईं और भारत वापस नहीं लौटीं। इसके बाद से ही भारतीय एजेंसियां और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) इस मामले की जांच कर रही हैं।
क्या सामने आए नए तथ्य ?
एक मीडिया रिपोर्ट में सरबजीत के गांव अमनपुर में की गई पड़ताल में कई हैरान करने वाले तथ्य का दावा किया हैं.
इंग्लैंड जाने की इच्छा
बताया जा रहा है कि सरबजीत कौर का पति पिछले 20 साल से इंग्लैंड में रह रहा है। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान से डंकी रूट के जरिए अपने पति के पास इंग्लैंड पहुंचना चाहती थीं, जिसके चलते वह जानबूझकर गायब हुई हों।

वायरल हुआ निकाह का पत्र
सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में एक मौलवी से निकाह (शादी) कर लिया हैं।
पाकिस्तानी व्यक्ति से दोस्ती
गांव वालों का कहना है कि सरबजीत की फेसबुक पर पाकिस्तान के नासिर नामक एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। इससे पहले भी वह उससे मिलने करतारपुर लांघे के रास्ते पाकिस्तान जा चुकी थी।
क्या कह रही पुलिस ?
तलवंडी चौधरिया पुलिस स्टेशन इंचार्ज के अनुसार, पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या सरबजीत का कोई पाकिस्तानी संबंध था, जिस कारण वह वहां रुक गईं। पुलिस ने बताया कि सरबजीत कौर पर तीन मामले दर्ज थे, लेकिन वह उनमें बरी हो गई थीं। उनके दो बेटों पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है।
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….


