मनेंद्र पटेल, दुर्ग। इस्पात नगरी भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई है। हमलावरों ने युवक पर फायरिंग की, लेकिन आरोपियों का निशाना चूक गया, जिससे युवक बाल-बाल बच गया। इस घटना को पुलिस ने सिर्फ मामूली विवाद बताकर मामला रफा-दफा कर दिया। वहीं पीड़ित विकास उर्फ राजू प्रजापति ने अस्पताल पहुंचकर अपने कान के पास लगी चोट का इलाज कराया।
यह घटना शुक्रवार 14 नवंबर रात की है। दो अज्ञात हमलावरों ने बलून, फ्लावर से स्टेज सजावट करने वाले प्रजापति इवेंट के संचालक विकास प्रजापति को इवेंट देने के बहाने बुलाया और निशाना बनाकर उस पर गोली चलाई। निशाना चूक जाने से विकास प्रजापति की जान तो बच गई, लेकिन फायरिंग के दौरान उसे कान के पास हल्की चोट जरूर आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।


पुरानी रंजिश पर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की आशंका
पुलिस ने घटना स्थल से गोली के अवशेष बरामद किए हैं। साथ ही आसपास की दीवारों पर फायरिंग के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे यह पुष्टि होती है कि हमलावर एक से अधिक बार गोली चलाकर विकास प्रजापति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। वजह पुरानी रंजिश हो सकती है, लेकिन जामुल थाना पुलिस के जवानों ने मामूली विवाद बताकर इस मामले को रफा दफा कर दिया। पुलिस ने अभी तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं किया है।
जवानों में एसएसपी की सख्त हिदायतों का खौफ नहीं
इस पूरे मामले में साफ नजर आ रहा है कि दुर्ग एसएसपी विजय यादव के सख्त हिदायतों का खौफ जवानों पर इस कदर हावी है कि गोली चलने और हमला करने जैसी घटना को मामूली विवाद बना दिया जाता है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामला संदेहास्पद, जांच की जा रही : सीएसपी
पीड़ित युवक ने बताया कि गोली के खोखे को जब्त कर पुलिस जवानों ने उसे वहां से जाने कह दिया। वहीं दूसरे दिन पीड़ित के भाई ने थाने में अपराध दर्ज कराया और संजय टेंट हाउस कैम्प 2 के संचालक करन साह पर फायरिंग करने की शंका जताई है। छावनी प्रभारी सीएसपी हेम्प्रकाश नायक ने इस मामले को संदेहास्पद बताते हुए जांच की बात कही है।

