चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य के सरपंचों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके अनुसार पंचायतों की आय के आधार पर सरपंचों को मान भत्ता दिया जाएगा। जिन पंचायतों के पास अपने फंड मौजूद हैं और आय का कोई स्रोत है, वे अपना मान भत्ता खुद ही फंड जुटाकर दे सकेंगी। इससे सरपंचों को बड़ी सहायता मिलेगी।

इतना ही नहीं, जिन पंचायतों के पास आय का कोई साधन नहीं है या फंड की कमी है, उनके लिए मान भत्ते का प्रबंध ब्लॉक समिति करेगी।

इस फैसले का मतलब है कि पंचायतों को उनकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से मान भत्ते के लिए अलग-अलग तरीके से फंड दिया जाएगा। इससे सरपंचों को बड़ा फायदा होने वाला है।