Rajasthan News: राजस्थान में नौकरशाही और जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद एक बार फिर खुलकर सामने आया है. श्रीगंगानगर में हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल की अनदेखी ने माहौल इतना गर्म कर दिया कि स्थानीय विधायक जयदीप बिहाणी ने मंच से ही जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू और एडीएम प्रशासन सुभाष चंद्र को डांटते हुए बाहर जाने को कह दिया.

बता दें कि मामला उस वक्त गरमाया, जब कार्यक्रम में बिहाणी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. नियमों के मुताबिक, उनके स्वागत और मौजूदगी का ध्यान जिला प्रशासन को रखना था. लेकिन जब विधायक कार्यक्रम स्थल पहुंचे, तो कोई भी वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद नहीं था. यही बात उनकी नाराजगी की वजह बनी. उन्हें लगा कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है.
बाद में जब एडीएम सुभाष चंद्र कार्यक्रम स्थल पहुंचे, तो विधायक का गुस्सा फूट पड़ा. वायरल हुए वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि विधायक ने एडीएम को डांटते हुए कहा, चलो यहां से, अपने घर जाओ, वीडियो बनती रहेगी.
एडीएम ने कोशिश की कि मामले को शांत किया जाए और डेकोरम की बात उठाई, लेकिन विधायक वहीं अड़ गए. उन्होंने कहा, मैं कह रहा हूं, डेकोरम नाम की चीज क्या है? कलेक्टर डॉक्टर मंजू को भी मंच से फटकार मिली. आखिर में दोनों अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल छोड़ कर जाना पड़ा.
पढ़ें ये खबरें
- ‘स्टार्टअप संस्कृति को और मजबूत बनाया जाए…’, CM योगी ने आईटी-इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की समीक्षा, कहा- प्रशिक्षण और मार्केट लिंकेज की हर जरूरत पूरी हो
- Bihar Top News 15 november 2025: 29 मंत्रियों में सिर्फ एक हारे, पांच सदस्यों की जलकर मौत, गांधारी पोस्टर ने पकड़ी सुर्खियां, जनसुराज ने लगाया गंभीर आरोप, रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता, नेताओं ने दिल्ली में बढ़ाई हलचल, राहुल गांधी से होता है बीजेपी का भला, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- Today’s Top News : पहले दिन 19464 क्विंटल धान की खरीदी, राष्ट्रपति मुर्मू 20 को आएंगी छत्तीसगढ़, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर कथावाचक, सीएम ने बिलासपुर को दी करोड़ों की सौगात, प्रदेशभर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, धान खरीदी में लगे कर्मचारियों पर एस्मा लागू, करणी सेना अध्यक्ष पर FIR दर्ज…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- यौन शोषण, इंटरनेट पर किया अश्लील फोटो वायरल और फिर 1 करोड़ की डिमांड… ‘सनकी आशिक’ के जाल में फंसी फिल्म एक्ट्रेस ; आरोपी गिरफ्तार
- शंकर अस्पताल की लापरवाही का काला सच! 30,000 एडवांस लेकर किया प्रसूता का ऑपरेशन, जन्म के बाद मां की मौत
