MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 15 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन ने क्रांति गौड़ को सौंपा 1 करोड़ का चेक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिरसा मुंडा की जयंती पर बड़ा ऐलान किया। सीएम ने 5 हजार छात्रावास में अध्यक्ष की भर्ती करने की घोषणा की। वहीं कन्या छात्रावास और आश्रम शाला रानी दुर्गावती के नाम पर होगा। इस दौरान उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की होनहार खिलाड़ी क्रान्ति गौड़ को 1 करोड़ का चेक सौंपा। यहां पढ़ें पूरी खबर
कफ सिरप कांड के बाद बड़ा एक्शन
छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप कांड के बाद न सिर्फ एमपी बल्कि पूरे देश में खौफ है। लोग अपने बच्चों को अब दवा देने से पहले भी 2 बार सोचने को मजबूर हो गए हैं। इसी कड़ी में कफ सिरप बनाने वाली 32 कंपनियों में जांच की गई। जिनमें से सात कंपनियों में मिली खामियों के बाद पांच कंपनियों पर रोक लग गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सोयाबीन का नया मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4225 रुपए
मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के अच्छी खबर है। सरकार ने सोयाबीन का नया मॉडल रेट बढ़ाकर 4225 रुपए जारी किया है। भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन का मॉडल रेट हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन-डायरेक्टर को सिर कलम की धमकी
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को इंस्टाग्राम पर सिर कलम कर जान से मारने की धमकी दी गई है। दोनों ने पिछले माह उज्जैन में निकले RSS पथ संचलन का स्वागत किया था, जिसके बाद दो अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरे संदेश भेजे गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
ब्लैकबक शिकार केस में सलमान की याचिका खारिज
महू के चर्चित हाइटेंशन ब्लैक बक शिकार मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने आरोपी सलमान की जमानत याचिका को पूरी तरह खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर की खंडपीठ ने अपने आदेश में साफ शब्दों में कहा कि संरक्षित प्रजाति के काले हिरणों की बर्बर हत्या के दृश्य आरोपियों के ही मोबाइल फोन में मौजूद फोटो और वीडियो से पूरी तरह साबित हो रहे हैं। कोर्ट ने इसे जघन्य अपराध करार देते हुए जमानत देने की किसी भी गुंजाइश को नकार दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
घर के अंदर बनाई नकली नोट छापने की फैक्ट्री
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने नकली नोट को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी विवेक यादव के पास से 2 लाख से ज्यादा के 500–500 रुपए के नकली नोट पकड़े। पिछले 1 साल में बाजार में 6 लाख से ज्यादा के नोट खपा चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर
छिंदवाड़ा, निमाड़, मंदसौर को बनाया नया संभाग
मध्यप्रदेश में संगठन की मजबूती के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नया प्रयोग किया है। इसी कड़ी में बीजेपी ने पार्टी संगठन के लिए छिंदवाड़ा, निमाड़ और मंदसौर को नया संभाग बनाया है। बीजेपी के इस प्रयोग को कांग्रेस ने निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने कहा- एमपी बीजेपी के सब खंड खंड, बड़े चतुर नाराज, झुनझुना पकड़ा कर मन बहला रही है बीजेपी। वहीं कांग्रेस पर बीजेपी ने पटलवार किया है। कहा- कांग्रेस का तो अतापता नहीं, हम मजबूती से विस्तार की ओर है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पन्ना के हीरे को मिला GI टैग
पन्ना की वर्षों पुरानी तमन्ना आखिरकार पूरी हो गई है। पन्ना के विश्व प्रसिद्ध हीरे को आधिकारिक तौर पर जी.आई. टैग मिल गया है। मध्य प्रदेश का 21वाँ जी.आई. उत्पाद बनकर पन्ना का हीरा अब न सिर्फ देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी नई पहचान बनाने जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
निर्मला सप्रे बोलीं- पद का मोह होता तो मैं मंत्री होती
मध्यप्रदेश के बीना विधायक निर्मला सप्रे की बहुचर्चित सदस्यता मामले में संशय अभी भी बरकार है। लोगों और खुद विधायक को कोर्ट के निर्णय का इंतजार है। इस बीच निर्मला सप्रे का बड़ा बयान सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कोर्ट के आदेश के बिना पति के खिलाफ निकल गया वारंट
जिला अदालत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घरेलू हिंसा के एक केस में कोर्ट के आदेश के बिना ही पति के खिलाफ वसूली वारंट निकल गया। बिना आदेश के जारी इस फर्जी वारंट को लेकर एसपी से लेकर थाने के टीआई तक पूरी पुलिस टीम तामिली में लग गई और विकलांग शासकीय शिक्षक पति को पकड़कर रातभर लॉकअप में रख दिया। जब पीड़ित को अगले दिन कोर्ट में ले जाया गया तो न्यायालय भी दंग रह गया कि ऐसा वारंट तो कभी जारी हुआ ही नहीं। कोर्ट ने तत्काल पति को रिहा करने का आदेश दिया और वारंट जारी करने वाली प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए संबंधित न्यायालयीन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। घटना ने जिला न्यायालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
एंबुलेंस में मरीज की जगह हो रही थी शराब की तस्करी
अजब-गजब मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। एंबुलेंस से स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह की अवैध शराब की तस्करी जा रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है। एंबुलेंस से परिवहन करते शराब की 52 पेटी हेलापड़ावा चौकी पुलिस ने जब्त की है। कार्रवाई के दौरान ड्राइवर एंबुलेंस छोड़कर मौके से फरार हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

