मथुरा. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा मथुरा पहुंच चुकी है. उन्होंने घुसपैठियों को चेतावनी दी और देश के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को आतंकवादी डॉक्टर नहीं, बल्कि अब्दुल कलाम जैसा बनाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि देश का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था, लेकिन भारत एक देश है, धर्मशाला नहीं. धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर भारत में कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे और यह देश बाबर का नहीं, बल्कि रघुवर का है.

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस हिंदू जोड़ो पदयात्रा में आए दिन कोई न कोई सेलेब्स शामिल हो रहा है. शनिवार को ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इससे पहले देशभर के संत, कथावाचक समेत आमजन भी इस यात्रा में साथ चल रहे थे.

इसे भी पढ़ें : ठाकुरजी की जरी पोशाक और मेरठ के बिगुल को मिला GI टैग, सांस्कृतिक विरासत को मिली नई पहचान

गौरतलब है कि “हिंदू एकता पदयात्रा” की शुरुआत 7 नवंबर को दिल्ली से हुई थी. जो कि 16 नवंबर तक चलेगी. दिल्ली से वृंदावन तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी इस यात्रा ने तय की है. आज इसयात्रा का अंतिम पड़ाव मथुरा में है. जहां यात्रा का विराम होगा. ये यात्रा 10 दिनों में तीन राज्यों से होकर गुजरी. इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना बताया गया है.