हरिद्वार. लक्सर में बीती रात मेन बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.

फिलहाल आग लगने का सही कारण सामने नहीं आया है. आशंका जताई जा रही है की शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आगजनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बीती शाम दुकानदार अपने दुकान बंद कर घर चले गया था. जिसके बाद रात करीब 9 बजे पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद वे फौरन मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : रिसेप्शनिस्ट का हाथ पकड़ा, बाहों में लेकर Kiss किया, नशे में चूर सर्राफा कारोबारी के बेटे की शर्मनाक हरकत, Video Viral

स्थानीय लोगों के मुताबिक आग काफी भयंकर थी. शुरुआत में लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग फैल चुकी थी. कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया. लेकिन दुकान के अंदर रखा सारा सामान तब तक जलकर राख हो चुका था.