Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने 1989 बैच के IAS अधिकारी वी श्रीनिवास को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी कर दिया है. सुधांश पंत के रिलीव होते ही श्रीनिवास सोमवार, 17 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे.

बता दें कि श्रीनिवास पिछले सात साल से केंद्रीय डेपुटेशन पर थे. 14 नवंबर की शाम उन्हें वहां से रिलीव किया गया. वे सितंबर 2026 तक मुख्य सचिव के पद पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव के साथ-साथ उन्हें राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और दिल्ली में मुख्य आवासीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
वहीं सुधांश पंत को 30 नवंबर को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर जॉइन करना है. फिलहाल उन्हें कैबिनेट सचिवालय में OSD के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

